बंद करे

पर्यटन

आगर मालवा पर्यटन मे आपका स्वागत है|

आगर मालवा भारत के राज्य मध्य प्रदेश का 51 वा उज्जैन सम्भाग मेँ स्थित ज़िला है। इस जिले का क्षेत्रफल 2785 वर्ग किमि. तथा जनसंख्या 5.71 लाख है। आगर को 16 अगस्त 2013 को शाजापुर जिला से अलग कर के ज़िला घोषित किया गया। इसके अंतर्गत चार तहसील क्रमशः आगर, बडौद, सुसनेर, नलखेडा आती हैं । यह इंदौर कोटा राजकीय राजमार्ग क्रमांक २७ पर स्थित है|

आगर जिला मे पर्यटकों को लुभाने के लिए बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं, उनमे से कुछ इस प्रकार हैं –

  • बैजनाथ महादेव मंदिर आगर
  • माँ बगुला माता मंदिर नलखेड़ा
  • मोतीसागर तालाब आगर
  • केवड़ा स्वामी भैरवनाथ मंदिर आगर
  • सोमेश्वर महादेव मंदिर ग्राम सुनारिया, आगर
  • माँ तुलजा भवानी गुफा बर्डा, आगर
  • बालाजी पिपल्या खेडा
  • मंशापूर्ण गणपति चिपिया गोशाला, आगर
सभी पर्यटन स्थल जिला मुख्यालय की 75 किलोमीटर परिधि के साथ हैं।