बंद करे

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा का गठन वर्ष 1976 में म.प्र. शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत किया गया | इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र अर्थात जिला मुख्यालय एवं नगरीय क्षेत्र को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम लागत के निर्माण कार्यों का संपादन करना एवं त्रि-स्तरीय पंचायत राज संस्थाओं द्वारा सम्पादित किये जा रहे समस्त निर्माण कार्यों पर तकनिकी सलाह एवं तकनिकी नियंत्रण का कार्य करना है |

विभागीय योजनाएं :

  • मुख्यमंत्री ग्रामीण खेल मैदान निर्माण
  • मुख्यमंत्री ग्राम सरोवर योजनान्तर्गत तालाब निर्माण 
  • मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत छूटे हुए राजस्व ग्रामो के मार्ग निर्माण
  • आजीविका मिशन अंतर्गत आजीविका भवन निर्माण
  • स्कूल शिक्षा मद अंतर्गत शाला भवन निर्माण
  • अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत भवन निर्माण 
  • ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्थापना 
  • सांसद निधि मद द्वारा भवन निर्माण कार्य 
  • धर्मस्व मद द्वारा मंदिर निर्माण कार्य
  • महिला बाल विकास अंतर्गत आंगनवाड़ी भवन निर्माण 
विभाग के प्रमुख संपर्क :
क्र. नाम पदनाम मोबाइल न. ईमेल
श्री दिलीप डोंगरे कार्यपालन यंत्री 9131257207 eeresagarmalwa@gmail.com
2 श्री अभिषेक यादव अनुविभागीय अधिकारी आगर 9810125299 abhilookatme@gmail.com
3 श्री कैलाश भारती अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर 9926653105  
4 श्री के. एस. चौहान सहायक यंत्री नलखेड़ा 9424021340  
विभाग के अधीनस्थ कार्यालय :
क्र. कार्यालय का नाम पता संपर्क
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी आगर-मालवा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग आगर-मालवा, टिल्लर कॉलोनी परिसर, आगर-मालवा 9810125299
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग सुसनेर, जनपद पंचायत के समीप, सुसनेर 9926653105

कार्यालय का पता :

कार्यालय कार्यपालन यंत्री
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग आगर-मालवा
टिल्लर कॉलोनी परिसर आगर-मालवा, जिला आगर-मालवा (म.प्र.)
दूरभाष : 07362-259110
ईमेल    : eeresagarmalwa@mp.gov.in