अटल बिहारी वाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन
दिनांक : 26/09/2012 - | क्षेत्र: महिला एवं बाल विकास विभाग
मध्य प्रदेश में कुपोषण के उन्मूलन और बच्चों के पोषण की स्थिति में सुधार के लिए अटल बिहारी वाजपेयी बाल स्वास्थ्य और पोषण मिशन के तहत जिलों में विभिन्न गतिविधियाँ चल रही हैं। खंडवा जिले के खलवा विकास खंड और 15 अति-संवेदनशील जिलों के लिए विशेष कार्य योजना चाक-चौबंद करने के निर्देश एन.आई.एन. (राष्ट्रीय पोषण संस्थान) हैदराबाद। मिशन की वेबसाइट को उसके कार्यों की निगरानी और मूल्यांकन के लिए भी विकसित किया जा रहा है। जिलों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा, बेहद कम व कम वजन के बच्चों की पहचान के लिए विशेष सर्वेक्षण के लिए भी पहल की गई है।
लाभार्थी:
बालक
लाभ:
मध्य प्रदेश में कुपोषण का उन्मूलन और बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार |